K . N . P A N D E Y

Please Wait For Loading

केएन पांडेय ने सफल प्रबुद्ध जन सम्मेलन कराकर अपनी जिम्मेदारी की पूरी - K N Pandey

    K N Pandey-
  • Home
  • -Uncategorized-केएन पांडेय ने सफल प्रबुद्ध जन सम्मेलन कराकर अपनी जिम्मेदारी की पूरी

केएन पांडेय ने सफल प्रबुद्ध जन सम्मेलन कराकर अपनी जिम्मेदारी की पूरी

December 4, 2022 Kamalapati 0 Comments

चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता केएन पांडेय ने जिले की सभी विधानसभाओं में प्रबुद्ध जन सम्मेलन कराकर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी विधानसभाओं में प्रबुद्ध जन सम्मेलन के माध्यम से अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय के सफल बनाने के लिए केएन पांडेय में एड़ी चोटी का जोर लगाया था, जिसके चलते चारों विधानसभाओं में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इन सम्मेलनों के संयोजक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केएन पांडे ने कहा कि जिम्मेदारी को निभाने का जो मौका भाजपा ने दिया उसके लिए पार्टी के नेताओं के आभारी हैं।

इस सम्मेलनों के संयोजक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केएन पांडे ने कहा कि उनको जिले की सारी विधानसभाओं में एक एक कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, जिसका भरपूर निर्वाहन करते हुए पंडित दीनदयाल नगर, सैयराजा, चकिया व सकलडीहा विधानसभा में क्रमशः भव्य कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाया।

https://chandaulisamachar.com/politics/kn-pandey-prabuddh-jan-sammelan-in-chandauli/cid5072764.htm

leave a comment

X