K . N . P A N D E Y

Please Wait For Loading

About - K N Pandey

    K N Pandey-
  • Home
  • -About

डॉ कृष्णानंद पांडेय

कृष्णानंद पांडेय का जन्म जनवरी 1974 में चंदौली जिले के सदर ब्लाक अंतर्गत गहिरी गांव में हुआ। सामान्य कृषक परिवार में जन्म लेने के बाद अन्य युवाओं की तरह मन में देश प्रेम का जज्बा जगा तो सेना में भर्ती होने की ठान ली। तकरीबन 19 वर्ष की आयु में ही सेना में भर्ती हो गए। अपने बहुमूल्य 17 वर्ष देश की सेवा में समर्पित कर दिए।

इस दौरान कारगिल युद्ध, आपरेशन रक्षक, काउंटर इंसर्जेंसी आपरेशन में भाग लिया और दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाली भारतीय सेना का हिस्सा रहे। वर्ष 2010 में सेवोनिवृत्त होने के बाद जीवन की दूसरी पारी शुरू की। लेकिन समाज सेवा का कार्य यहां भी जारी रहा। मदर निर्मला चेरिटेबल ट्रस्ट के जरिए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम करते हुए गरीबों जरूरतमंदों की सेवा का जो क्रम शुरू किया वह आज भी जारी है।

2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के प्रभावित होकर सक्रिय राजनीति में उतर गए। इनके कार्य से प्रभावित होकर 2018 में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का चंदौली जिला संयोजक बनाया गया तब से अपने इस पद का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। कोरोना काल में जब देश ही नहीं पूरा विश्व महामारी से जूझ रहा था तब भी घर में बैठने की बजाय लोगों की सेवा करते रहे। जिला अस्पताल में वेंटिलेटर शुरू कराया ताकि लोगों को राहत मिल सके। अपने कार्य की बदौलत भाजपा जैसी कद्दावर पार्टी में अपनी एक खास जगह बना चुके हैं।

`

Watch Video

X